टौणी देवी पहुंची राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी एवं सवर्ण मोर्चा की अन्न त्याग यात्रा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

सवर्ण समाज के हितों के लिए जन जागरण करते हुए राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी व देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा की अन्न त्याग यात्रा वीरवार को टौणी देवी पहुंची जहां इनका जोरदार स्वागत हुआ। इस मौके पर यात्रा के संयोजक रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पूर्व की भाजपा और वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सवर्ण समाज का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए किया है। इनके हकों को दरकिनार कर दर-दर भटकने पर विवश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मतदान होने के बाद दोनों पार्टियों ने सवर्ण समाज को भुला दिया है, जबकि सवर्ण समाज अपने अधिकार सुरक्षित रखने के लिए कानून बनाने की मांग कर रहा है। राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी (आरडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि आरडीपी सवर्ण समाज के हकों के लिए 100 दिन की अन्न त्याग यात्रा कर रही है। इन दिनों यात्रा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह लोगों को जागरूक कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी ने सवर्ण मतदाताओं से मत लेकर अपने हित साधे हैं। ऐसे में राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी की ओर से 100 दिन की अन्न त्याग यात्रा की जा रही है, ताकि सवर्ण समाज के हितों की रक्षा की जा सके।

उन्होंने कहा कि सरकार से सवर्ण समाज के हितों के लिए जल्द कानून बनाने के अलावा जातिगत आरक्षण को भी समाप्त करने की मांग की जा रही है। जातिगत आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट को सरकार की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है, जिस वजह से आरडीपी को अन्न त्याग यात्रा करनी पड़ रही है। इस यात्रा में बेरोजगारी, समानता का अधिकार , राष्ट्रीय सवर्ण आयोग का गठन , महंगाई, आपदा में पीड़ित व्यक्तियों के लिए स्पेशल पैकेज , आर्थिक रूप से आरक्षण लागू करवाने , जातिगत आरक्षण मुक्त भारत का निर्माण जैसे 12 मुद्दों पर चर्चा हो रही है। यात्रा का समापन 5 दिसंबर को सोलन जिला के कुनिहार में होगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh