धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
योग में विश्व चैंपियन का खिताब जीत चुकी, पांच विश्व रिकॉर्ड बना चुकी , हमीरपुर की निधि डोगरा ने बुधवार को हमीरपुर में स्टार्टअप न्यू लुक लेडीज बुटीक का शुभारंभ किया। बतौर मुख्यातिथि बुटीक का शुभारंभ करने पहुंची निधि डोगरा का स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने फूल मालाएं पहनकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर विशेष तौर पर उपथित रहे भाजपा प्रदेश सचिव एवं पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रहे नरेंद्र अत्री ने कहा कि आज भारत की बेटियां, भारत की मातृ शक्ति विश्व पटल पर राष्ट्र का गौरव बढ़ा रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं, जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाओं को मिल रहा है।
विश्व चैंपियन बेटी निधि डोगरा ने किया स्टार्टअप न्यू लुक बुटीक का उद्धघाटन
नरेन्द्र अत्री ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुरक्षित मातृत्व सुमन योजना, बेटी है अनमोल जैसी अनेकों ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जिनसे महिलाएं आर्थिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ हुई, समाज में मातृशक्ति का कद बढ़ा है। नरेंद्र अत्री ने कहा कि हमीरपुर की बेटी निधि डोगरा ने योग में विश्व पटल पर 6 बार विश्व रिकॉर्ड बनाकर जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के साथ साथ सदियों पुरानी हमारी सांस्कृतिक धरोहर योग को भी सरंक्षित व प्रचारित करने का काम किया है। जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस मौके पर हॉकी खिलाड़ी रहे मुन्ना वर्मा, फुटबॉलर अक्षय मलिक, व्यापार मंडल हमीरपुर के उपाध्यक्ष अश्विनी जगोता, संजीव बजाज, राकेश शर्मा, विक्की कतना, सुरेश ठाकुर, राजेश ठाकुर,जसवंत सिंह व्यापार मंडल सह सचिव )नरेश कुमार, हर्ष कपूर, विपन कपूर, साहिल चोपड़ा, अक्षय चोपड़ा, विशाल चोपड़ा, अभिषेक , पवन शर्मा
आदि व्यापारी वर्ग से मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh