भेड़, बकरियों को मुँह की बीमारी से मुक्त करने के लिए विभाग के पास पहुंची 25000 वैक्सीन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

जिला पशुपालन विभाग ने भेड़ और बकरियों की मुंह में छाले पड़ने वाली बीमारियों को खत्म करने के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान की शुरुआत 1 नवंबर से विभाग की ओर से कर दी गई है। पशुओं में फैलने वाली इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए पशुपालन विभाग के कर्मचारी लोगों की पशु शालाओं में जाकर वैक्सीनेशन का करने में जुट गए हैं। विभाग की ओर से सितंबर 2024 तक भेड़ और बकरियों को इस बीमारी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है । यह प्रदेश में पहली बार किया जा रहा है । इससे पहले इस तरह का कोई अभियान विभाग की ओर से नहीं चलाया गया है। विभाग के पास 25000 वैक्सीनेशन पशुधन को इस बीमारी से मुक्त करने के लिए पहुंच गई है और नवंबर से पशुओं को वैक्सीनेटर करने का कार्य भी आरंभ हो गया है। पशुओं को पीपीआर बीमारी से मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार ने अभियान चलाया हुआ है । इसी के चलते विभाग के पास 25000 डोज पहुंच चुकी है और गांव में जाकर कर्मचारी भेड़ और बकरियों को वैक्सीनेट करने के कार्य में भी जुट गए हैं।

जिला पशुपालन विभाग के उपनिदेशक मनोज कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में पीपीआर बीमारी से भेड़ और बकरियों को मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसकी शुरुआत नवंबर से कर दी गई है । विभाग की कर्मचारी पशुपालकों के पशु शालाओं में जाकर उन्हें वैक्सीनेट करने का कार्य कर रहे हैं । विभाग के पास 25000 वैक्सीनेशन पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि विभाग के पास 14000 की करीब पंजीकृत भेड़ बकरियां है । जिन्हे वैक्सीन लगाई जाएगी । इसके घुम्मनतू पशु जिसमें गद्दियो के पशुधन भी शामिल हैं उन्हें भी यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh