धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
बारीं के ऐतिहासिक नौण को एक बार फिर से नया जीवन मिला है। बरसात में सैकड़ो टन मालवा इस जल स्रोत में घुसने से ऐतिहासिक धरोहर खतरे की जद में आ गई थी। आपको बता दें कि हमीरपुर जिला के टौणी देवी कस्बे के पास बारी पंचायत में बारी का नौण है। जब पेयजल योजनाएं नहीं होती थी और भयंकर गर्मियों में सभी जल स्रोत सूख जाते थे तो आसपास के 12 गांव के लोग इस स्थान पर आकर पीने का पानी भरते थे।
इस स्थान से कुछ दूरी पर पांडवों द्वारा बिताए अज्ञातवास के चिन्ह भी मिलते हैं। पिछले दो दिन में मजदूरों द्वारा इस ऐतिहासिक धरोहर की सफाई करवाई गई। इसके अलावा देशराज चौहान, हरबंस सिंह, रजनीश शर्मा, संजीव चौहान, रिंकू चौहान, लक्की चंदेल और मीरा देवी द्वारा इस सामाजिक कार्य में आर्थिक मदद की गई। वहीं, इस मौके पर ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने कहा कि इस स्थान को और संवारा जाएगा। शीघ्र ही यहां अमृत सरोवर भी बनाया जाएगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh