धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर दड़ूही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहनी के विद्यार्थियों ने प्री वोकेशनल कोर्स के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया। शैक्षणिक भ्रमण में बोहनी स्कूल के छठवीं से आठवीं कक्षा तक के 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने तकनीकी विवि परिसर के शैक्षणिक भवन में प्रयोगशाला सहित अन्य गतिविधियों के बारे में जाना। तकनीकी विवि के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर बोहनी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक पवन वर्मा, सुनील शर्मा, मधु, अंजना और सुषमा मौजूद रही। उन्होंने कहा कि प्री वोकेशनल कोर्स के तहत विद्यार्थियों के लिए स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियों संचालित की जाती है, जिससे विद्यार्थियों को वोकेशनल कोर्स के प्रति प्रोत्साहित किया जा सकें।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh