हिमाचल में 5 वर्ल्ड कप के मैच होना गर्व का विषय : भाजपा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने शुक्रवार को यहां जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल के प्रयासों से विश्व कप के पांच मैच धर्मशाला में होना एक बहुत ही गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से प्रधानमंत्री बने हैं तब से खेलों में भारत हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने अनुराग ठाकुर को खेलों में भारत को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह 25 साल की उम्र में अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर यह साबित कर दिया था कि अगर कोई भी जज्बा किसी युवा में हो तो वह कुछ भी कर सकता है।

उनकी इस सोच को आगे बढ़ते हुए अरुण धूमल के प्रयासों से विश्व कप के पांच मैच धर्मशाला को मिलना बहुत ही बड़ा उपयोगी साबित होगा। जिस तरह से कुछ महीना पहले हिमाचल में इतनी बड़ी आपदा बरसात में आई हुई थी और हिमाचल पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था, टूरिज्म की तरफ से भी हिमाचल को काफी नुकसान हो रहा था। इन पांच विश्व कप के मैचों से न केवल हिमाचल खिलाड़ियों को खेलो को बढ़ावा मिला है बल्कि हिमाचल को टूरिज्म में भी इसका बहुत बड़ा लाभ हुआ है। विश्व भर में इन मैचों को देखा गया और बहुत से सेलिब्रिटी खिलाड़ियों ने इसको दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम बताया। साथ ही आज पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हिमाचल के बेटे अनुराग ठाकुर को मंत्रिमंडल में एक बेहतरीन मंत्री बताकर यह साबित हो गया कि अनुराग ठाकुर कितने अच्छा काम कर रहे हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh