सात दिवसीय अनूठी यात्रा कर हिमाचल लौटा हमीरपुर के मेधावी छात्रों का दल

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल सांसद भारत दर्शन योजना एक हफ्ते तक बच्चों को नई दिल्ली और गुजरात भ्रमण कराने के पश्चात आज हिमाचल पहुंचकर सकुशल समाप्त हो गई।
हमीरपुर के मेधावियों और दो ‘एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम’ के अध्यापकों की वापसी पर ऊना और हमीरपुर में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।

यात्रा की सफल समाप्ति पर इससे जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ठाकुर ने कहा, “मेरे हमीरपुर के मेधावियों को समय और अपना आशीष देने हेतु मैं तमाम वरिष्ठ जनों और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। “उन्होंने आगे कहा, “सांसद भारत दर्शन यात्रा से वापस लौटे छात्र-छात्राएं अगले वर्ष परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए रोल मॉडल बनेंगे और भविष्य में हिमाचल और राष्ट्र निर्माण में अपना भरपूर योगदान देंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

यात्रा को अभी तक के अपने जीवन के बिताए गए सबसे बेहतरीन पलों में से एक बताते हुए छात्रों ने कहा, “सांसद भारत दर्शन के दौरान मिले अनुभव हमें जीवन पर्यंत याद रहेंगे और प्रेरणा देंगे। हम अपने सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें यह सुनहरा मौका दिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष अभय वीर सिंह लवली, जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत शर्मा ,पार्षद विनय कुमार, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुमन कपिल, प्रयास के अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग भारत दर्शन पर गए बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh