धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। शिमला
- CPS मामले मे घिरी प्रदेश सरकार
- लोक सभा चुनाव में चारो सीटें होगी भाजपा की
- प्राकृतिक खेती को बंद करना सरकार की पिछड़ी सोच
सीपीएस मामले में भाजपा ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को घेरा है आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में आर्थिक तंगी के बावजूद सीपीएस की नियुक्ति और उन्हें कैबिनेट रैंक देना सरासर गलत था । जिसके लिए अब न्यायालय ने भी अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। इस मामले में सरकार को अब पीछे हटना ही होगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार लोन ले रही है लेकिन बावजूद इसके प्रदेश की जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता के लिए नई सुविधा और संस्थान खोलने के बजाय स्कूल और अस्पतालों को बंद करने का काम किया है। राजीव ने दावा किया है कि अब जनता सरकार से परेशान है और यह सरकार अब चलने वाली नहीं है । आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की चारों सीटों में भाजपा को विजय मिलेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रदेश की जनता समर्थन देगी ।
राजीव बिंदल ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बंद करने को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को लेकर हिमाचल में वह सामर्थ्य है कि यहां से तैयार उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचा जा सकता है और किसानो की आर्थिक को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती को लेकर प्रदेश में बेहतरीन प्रयास किए थे और अब कांग्रेस सरकार इसे भी बंद करने जा रही है। यह सरकार की पिछड़ी सोच को दर्शाती है क्योंकि भाजपा द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रदेश में चलाया गया था इसीलिए सरकार इसे बंद करने जा रही है ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh