नशे के खिलाफ “स्पेशल फोर्स” घोषित कर मुख्यमंत्री ने नशे के सौदागरों को खत्म करने का किया आगाज: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

“नशा शान से जो करे, उसका होता नाश। ऐसे लोगों को सभी कहते हैं अय्यास। जो जन करता है नशा, हो जाता बर्बाद । निज कर्मों को छोड़कर, कैसे हो आबाद”यह शब्द नशे के खिलाफ गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोटा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहीं। इस मौके पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने बड़े ही सरल और सीधे तरीके से एक इंटरएक्टिव कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव उनसे बचाव और सावधानियां के बारे में पूर्ण जानकारी दी ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशे के खिलाफ एक विशेष फोर्स जिसमें की 1200 लोगों की भर्ती की जा रही है की घोषणा कर अपनी सरकार की उस मंशा को जाहिर कर दिया है कि नशे के सौदागरों को बक्शा नहीं जाएगा । इस मौके पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री का राज्य में विश्व स्तरीय नशा मुक्ति और रिहैबिलिटेशन केंद्र खोलने के लिए भी धन्यवाद किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को बताया कि तंबाकू हमारे भारतवर्ष में होने वाली कैंसर का मुख्य कारण है जिसकी वजह से सभी कैंसरों का 40% कैंसर इसकी वजह से हो रहा है। इसके अलावा सिंथेटिक नशे के दुष्प्रभाव और उसकी वजह से परिवार और समाज पर पड़ने वाले असर को भी उन्होंने बच्चों के साथ साझा किया।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने नशे के काले पहलू को उजागर करते हुए बहुत ही सुंदर गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । जिसकी सभी ने खूब तारीफ की । इस अवसर पर पहुंचने पर पाठशाला के प्रिंसिपल मुश्ताक मोहम्मद ने मुख्य अतिथि का अपने सहयोगियों के साथ स्मृति चिन्ह व एक पौधा देकर स्वागत किया। उसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम को शुरू किया। इस मौके पर ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी कुमार,विशाल शर्मा, पंकज मेहरा व अन्य गनमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh