पहली बेटी पर दो लाख दूसरी बेटी पर एक लाख की घोषणा कर महिलाओं का बढ़ाया सीएम  ने सम्मान :डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 

हिमाचल प्रदेश की पहली कबड्डी लीग भृगु कबड्डी लीग जोकि ऊना में 1 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक आयोजित होगी, के महिला खिलाडियों के सिलेक्शन ट्रायल्स के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि पहली बेटी पर 2 लाख और दूसरी बेटी के जन्म पर 1 लाख की घोषणा कर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेटी है अनमोल कहावत को चरितार्थ किया ।

 

उन्होंने कहा कि इसके पीछे  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  की सोच है कि हर माता-पिता अपनी लड़कियों को भी लड़कों के समान ही हर क्षेत्र में आगे करें । इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर वर्मा ने कहा कि इस कबड्डी लीग का फाइनल जब होगा और जिस जिला की महिला टीम विजेता रहेगी उसको वह अपनी तरफ से अलग से ₹11000 का नगद पुरस्कार देंगे । उन्होंने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी के एशियाई गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता है और वह भी हिमाचली महिला खिलाड़ी रितु नेगी की कप्तानी में जिस की चार अन्य हिमाचली खिलाड़ी लड़कियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारत का नाम रोशन किया ।

 

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से कहा कि हार और जीत चली रहती है लेकिन खिलाड़ी को अपने गेम पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि वह उस गेम के हर नियम और हर स्किल से भली भांति परिचित हो ताकि वह उस खेल में एक कुशल खिलाड़ी बन सके।

इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत भृगु कबड्डी लीग की तरफ से श्री हरदीप चाहल जी ने स्वागत किया और मुख्य अतिथि को अंतरराष्ट्रीय कोच श्री कृष्ण लाल जी और जाने माने कोच श्री पूर्ण चंद जी के हाथों से स्मृति चिन्ह और टोपी शॉल देकर सम्मानित करवाया। इस मौके पर सिलेक्शन ट्रायल में कृतिका कुमारी जो की सिरमौर जिला के शिलाई से हैं उनको भृगु कबड्डी लीग के लिए चयनित किया गया।

इस मौके पर हमीरपुर ब्लाक समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ब्लॉक कांग्रेस यूथ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, सुतीक्षण वर्मा, विशाल शर्मा, पंकज मेहरा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh