धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन उप मंडल नादौन में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में संत पब्लिक स्कूल की दिशा व दिशा लखनपाल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलोड की इशानी व सिद्धांत ने द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन की प्रियांशी व महक ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग अर्बन में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन के कृष व अक्षित ने प्रथम , राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन की अनन्या व मन्नत द्वितीय स्थान हासिल किया।
सीनियर वर्ग रूरल में गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के अखिल व तानिश ने प्रथम, वाई एम जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूंपल की कनिका व अंशिका ने द्वितीय तथा टी आर डीएवी स्कूल की लक्षिता व ऋषिता ने तृतीय स्थान हासिल किया।
जूनियर अर्बन वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन की अक्षिता व कृतिका ने प्रथम, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन के रितेश व शुभम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
जूनियर रूरल वर्ग में गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के हर्षित व अंशिका ने प्रथम, बाल गुरुकुल पब्लिक स्कूल कांगू के ईशान व स्वाति ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमपल की काव्यांश व तम्मना ने तृतीय स्थान हासिल किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh