सिक्योरिटी सुपरवाइजर एवं गार्ड के साक्षात्कार 10-11 को

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

मैसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड बिलासपुर सिक्योरिटी सुपरवाइजरों और गाड्र्स के 100 पदों के लिए 10 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर और 11 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय भोरंज में सुबह दस बजे साक्षात्कार लेगी। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवार की लंबाई 168 सेंटीमीटर, उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच और वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा व 95 किलोग्राम से कम होना चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक हो।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को साढे सोलह हजार से साढ़े अठाहर हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत उम्मीदवार हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 78072-22237 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh