धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर जिला के निवासी एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के सपुत्र अरूण धूमल लगातार दूसरी बार आईपीएल के अध्यक्ष बने हैं। उन्हें निर्विरोध इस पद पर चुना गया। इस संबंध में मंगलवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर व अजय रिंटू, उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह सोहारू, अभयवीर सिंह लवली कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा के अतिरिक्त वीना कपिल, राज कुमारी, उषा बिरला, राज कुमार वर्मा, विकास कानव, अभिषेक दत्त, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा एवं समस्त जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाई दी है। गौर हो कि पूर्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष व हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी अरूण धूमल बाखूबी निभा चुके हैं।
वहीं, विश्व कप 2023 का आयोजन भी इस बार भारत में ही हो रहा है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित मैदान में भी 5 मैच होंगे। इनकी मेजबानी भी अरूण धूमल के प्रयासों से ही संभव हो पाई है। समस्त प्रदेश की जनता एवं क्रिकेट प्रेमी इसके लिए अरूण धूमल जी प्रति आभार व्यक्त करते हैं। युवा वर्ग ने भी अरूण धूमल को विशेष रूप से सोशल मीडिया एवं दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं और वे विश्व कप का लुत्फ उठाने के लिए काफी उत्साहित हैं। इससे पहले अरूण धूमल के भाई केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी एचपीसीए एवं बीसीसीआई में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। अब अरूण धूमल भी अपनी उपलब्धियों से प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh