धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के परिसर में अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉक ड्रिल की। इस दौरान दमकल केंद्र हमीरपुर की टीम ने तकनीकी विवि के विद्यार्थियों, कर्मचारियों, अधिकारियों व प्राध्यापकों को आपदा के दौरान बचाव के बारे में जानकारी दी। साथ ही अगर आग लग जाए, तो ऐसी स्थिति में किस तरह बचाव कार्य करना है, इसके बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया। आपदा से बचाव के लिए टीम ने तकनीकी विवि के सुरक्षा कर्मचारियों को विशेष प्रकार से प्रशिक्षण भी दिया। इस दौरान तकनीकी विवि के संपदा अधिकारी धीरज कौंडल भी मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh