एनएचएआई ( मॉर्थ ) की ऑडिट टीम का झनिककर में हुआ घेराव

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

विवादों से घिरे हमीरपुर मंडी एनएच 03 का निरीक्षण करने दिल्ली से एनएचएआई मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड हाईवे की ऑडिट और निरीक्षण टीम शनिवार को टौणी देवी क्षेत्र में पहुंची। जैसे ही टीम झनिककर गांव में पहुंची, ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर निरीक्षण टीम का घेराव कर दिया। करीब आधा घंटा तक ग्रामीणों और इंस्पेक्शन टीम के बीच तनातनी का माहौल रहा और इस बीच एनएच 03 भी जाम रहा। ग्रामीणों रीना, सरोज पृथि चंद , विमला, सुनीता , जग्गो सहित करीब दो दर्जन लोगों तथा प्रभावित पीड़ित मंच के महासचिव अजय चौहान,सयोजक रजनीश शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव चौहान ने निरीक्षण टीम को गाड़ी से उतर कर केवल पांच मिनट उनकी समस्याएं सुनने का आग्रह किया लेकिन करीब आधे घंटे तक कोई भी अधिकारी गाड़ी से उतर प्रभावितों की बात सुनने को तैयार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मुआवजा, जल छिड़काव , वर्क क्वालिटी , निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर और कर्मचारियों द्वारा दी जा रही धमकियों , मुआवजा राशि में हुई हेराफेरी, कोल्हूसिद्घ डंपिंग साइट जैसे गंभीर मुद्दे उठाए लेकिन फिर भी एनएचएआई मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड हाईवे की ऑडिट और निरीक्षण टीम प्रभावितों की बात सुनने को तैयार नहीं हुई। इस बीच दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।

कोट से पाडछू तक सड़क की हालत खस्ता

निर्माणाधीन एनएच 03 की कोट , दरकोटी, टौणी देवी , बारी मंदिर, बराड़ा, पंजोत , संगरोह, चोलथला, सरकाघाट, पाडछू तक इस वक्त दयनीय हालत है। बरसात में कई दिनों तक एनएच बंद रहा। गड्ढों की भरमार के कारण वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं। दो पहिया वाहनों के कई जगह एक्सीडेंट हो चुके हैं। रोड ठीक न होने के कारण दुकानों तक ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे हैं।

विधानसभा में भी गूंजा एनएच 03 का मामला

एनएच 03 का मामला गंभीर होने के कारण विधानसभा में भी गूंज चुका है। विधायक राजेंद्र राणा द्वारा मुद्दा उठाने के बाद स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन भी हुआ है। उधर माननीय न्यायालय ने सूमोटो एक्शन लेते हुए निर्माण कंपनी और एनएचएआई के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। इसके बावजूद हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।

 

घेराव में ये रहे शामिल

एनएचएआई मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड हाईवे की ऑडिट व निरीक्षण टीम का घेराव करने वालों में जग्गो, रीना, सरोज, पृथी चंद, सुनीता, सोमा देवी, मेघनाथ, विमला, शिवजी, गंभरी, माया, शकुंतला, सागरी देवी, ज्योति , रीनू, कृष्णी, शोभा देवी, शीला , लीला, सत्यदेवी जगदीश सहित करीब दो दर्जन लोग शामिल रहे।

एनएचएआई और कंपनी हाल करेगी समस्याएं : सुरेंद्र उपाध्याय

एनएचएआई मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड हाईवे की निरीक्षण और ऑडिट टीम के साथ चल रहे कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र उपाध्याय का कहना है कि हमें वक्त दीजिए, निर्माण कंपनी और एनएचएआई मिलकर लोगों की समस्याएं हल करेगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh