बाल विज्ञान सम्मेलन ब्लॉक हमीरपुर हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन उप मंडल हमीरपुर में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा दिखाया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की महक तथा अच्चयुतकृष्णा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा की श्रेयांशी व आर्यन ने द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के स्नेह व कंचन ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग अर्बन में सावित्री पब्लिक स्कूल हमीरपुर की तेजश्वनी व भावना ने प्रथम , हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की इवा व अनिरुद्ध द्वितीय तथा हमीरपुर पब्लिक स्कूल हमीरपुर की आर्ची व यशीता ने तृतीय स्थान हासिल किया।

सीनियर वर्ग रूरल में परमार मॉडल स्कूल की कल्पना व यदुनंदन ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैड की कशिश व राहुल ने द्वितीय तथा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के शाश्वत व शिवांश ने तृतीय स्थान हासिल किया।
जूनियर अर्बन वर्ग में हमीरपुर पब्लिक स्कूल हीरानगर की वैष्णवी व परिषा ने प्रथम, ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर के आर्यन व श्रद्धा ने द्वितीय, गुरुकुल पब्लिक स्कूल बडू की सारिका व अलीजा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

जूनियर रूरल वर्ग में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के अक्षज व आरव ने प्रथम, एस डी पब्लिक स्कूल डूगा के अनमोल व अरीशा ने द्वितीय तथा होली हार्ट पब्लिक स्कूल डिडवी की काव्या व अनिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
साइंस एक्टिविटी कॉर्नर के सीनियर सेकेंडरी वर्ग के बेस्ट थ्री में हमीरपुर पब्लिक स्कूल हमीरपुर की सातविक, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के राहुल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के अमित शामिल रहे।
सीनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर की सौम्या, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की इरा तथा सुपर मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर की समृद्धि शामिल रहे।

जूनियर वर्ग में बेस्ट थ्री में एसडी पब्लिक स्कूल डूगा के नवनीत,हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के तन्मय तथा हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के प्रणव शामिल रहे। मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के सीनियर सेकेंडरी के बेस्ट थ्री में न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर के अरुण, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के आरुष तथा सुपर मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के आयुष शामिल रहे।
सीनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर की आस्था, एस डी पब्लिक स्कूल डूगा की मन्नत तथा हमीरपुर पब्लिक स्कूल हमीरपुर के शुभम शामिल रहे। मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के जूनियर वर्ग में बेस्ट थ्री हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के अर्जुन आर्य, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर के शिरीन तथा न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर के रिहान शामिल रहे।
साइंस इनोवेटिव मॉडल के बेस्ट थ्री में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवी के आन्य, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर की कशिश तथा न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर की सुहानी शामिल रहे।

इस सम्मेलन के समापन समारोह में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक जिला हमीरपुर अशोक कुमार ने शिरकत की तथा बच्चों को इसी तरह लगन से पढ़ने की शुभकामनाएं देकर सभी बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के नन्हे वैज्ञानिक आने वाले भविष्य में बड़े वैज्ञानिक उभर कर देश व प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे क्योंकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो आगे चलकर देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम व हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष विकेश कौशल ने इस विज्ञान मेले के सफल समापन के लिए सभी विज्ञान अध्यापकों व बच्चों को बधाई दी तथा पाठशाला की प्रधानाचार्य शैली बजाज ने सभी का धन्यवाद किया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh