धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर
स्थानीय मेंन बाजार में नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को फिर मौके पर पहुंचकर चेतावनी दी है। यहां जो दुकानों के बाहर अनावश्यक सामान रखा गया था उसे भी जब्त कर लिया गया। नगर परिषद की टीम ने यहां गांधी चौक से लेकर मेडिकल कॉलेज चौक तक दौरा किया और इस दौरान गर्ल स्कूल के सामने एक बड़ी दुकान के मालिक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अपना सामान भीतर रखें क्योंकि यहां अक्सर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही मेंन बाजार के बीच में भी रेहडी फड़ी धारकों को भी चेतावनी दी गई। इस मौके नगर परिषद के कर्मचारी राजेंद्र शर्मा की अगुवाई मेंन यह टीम में बाजार में पहुंची।
वही नगर परिषद और व्यापार मंडल की भी बैठक आयोजित हुई है जिसमें यह तय किया गया है कि कोई भी दुकानदार अनावश्यक दुकान के समान को सड़क तक नहीं रखेगा जो निर्धारित रेखा तय की गई है उसी के दायरे में समान होगा ताकि किसी भी तरह किसी को भी समस्या न पेश आए और नियमों की भी अवेहलना ना हो।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh