धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो । शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी, शिमला के छात्र छात्राओं ने सदन की कार्यवाही देखने से पूर्व हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की । इस दौरान छात्र छात्राओं ने विधान सभा अध्यक्ष से आज होने वाली कार्यवाही के बारे में पूछा तथा संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि हि0प्र0 विधान सभा के सदन की अपनी गरिमा है तथा यह विधान सभा अपनी उच्च परम्पराओं के लिए पूरे देश में जानी जाती है। पठानियां ने कहा कि हि0प्र0 विधान सभा का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि कौंसिल चैम्बर का निर्माण वर्ष 1920 से 1925 के बीच में हुआ था। इस सदन को विठ्ठल भाई पटेल तथा मोती लाल नेहरू जैसी महान विभूतियों ने सुशोभित किया था।
पठानियां ने कहा कि लोकतन्त्र के इस मन्दिर मे ही चर्चाओं के माध्यम से समस्याओं का समाधान होता है यहीं माननीय सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का प्रयास करते हैं। पठानियां ने कहा कि आज के युवा तथा छात्र छात्राएं जिस तरह से सदन की कार्यवाही को देखने आ रहे हैं वह लोकतान्त्रिक प्रणाली के लिए एक अच्छा संकेत है तथा इससे देश का संविधान तथा लोकतन्त्र लगातार सुदृढ़ हो रहे हैं। इस अवसर पर पठानियां ने सभी छात्र छात्रओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh