धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने विश्व अल्जाइमर दिवस पर लोगो को जागरुक किया। अल्जाइमर, मस्तिष्क से संबंधित रोग है, जिसका खतरा उम्र बढ़ने के साथ बढ़ता जाता है। डॉ प्रदीप ने इस रोग के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में अल्जाइमर रोग होने का जोखिम अधिक रहता है, वैश्विक स्तर पर 5 करोड़ से अधिक लोग इस गंभीर समस्या के शिकार हैं। इससे बचाव के लिए युवावस्था से ही सभी लोगों को प्रयास करते रहना चाहिए। अल्जाइमर रोग के लक्षण, कारण और बचाव के बारे में जानना और प्रयास करते रहना आपको भविष्य में इस समस्या से सुरक्षित रखने में मददगार हो सकता है।
वैश्विक स्तर पर बढ़ते अल्जाइमर रोग को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम को लेकर प्रयासों के लिए हर साल 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है।
अध्ययनकर्ता बताते हैं, आनुवांशिकी के साथ लाइफस्टाइल में गड़बड़ी, धूम्रपान-शराब जैसी आदतों के कारण इस रोग का खतरा बढ़ा है। कुछ शोध बताते हैं, अगर आप अकेलेपन के शिकार हैं या फिर आपका सामाजिक मेल जोल कम है तो ये स्थिति भी भविष्य में इस रोग के जोखिमों को बढ़ाने वाली हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,रुचि,निहाल) ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व मे गाँव व ग्राम पंचायत गांव धर्मपुर वार्ड न 02 मे जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । स्वास्थ्य शिविर मे लोगों को अल्जाइमर, जो की मस्तिष्क से संबंधित रोग है उसके लक्षणों, कारणों व बचाव के बारे मे जागरूक किया गया । स्वास्थ्य शिविर के दौरान बजुर्गों, महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की सामान्य जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई | 80 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमे 34 लोगों की रक्तजांच भी की गई । बीपी के 08 मरीज, शुगर के 10 मरीज व जोड़ों के दर्द के 41 मरीज पाए गए
मरीजों को उपयुक्त उपचार सलाह एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया गया | इस मौके पर आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर भी मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh