शक्ति पीठ मां चामुण्डा माता मन्दिर में आरम्भ हुआ 5दिवसीय मां बगलामुखी यज्ञ

धर्मपुर एक्सप्रेस। चामुंडा

अखिल भारतीय सन्त परिषद् के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के प्रभारी यति सत्यदेवनानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि उनके गुरु परम् पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की प्रेरणा से सनातन धर्म की रक्षा हेतु सनातन धर्म के शत्रुओं के समूल विनाश हेतु, सनातनियों में आपसी भाईचारे हेतु, सनातनियों की वंश वृद्धि हेतु, मां जगदम्बा और भगवान महादेव शिव की भक्ति, सद्बुद्धि और शक्ति हेतु तथा यज्ञ में किसी भी प्रकार के सहयोग करने बालों के रोग दोष निवारण हेतु हम हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शक्ति पीठों, और सिद्ध पीठों के क्षेत्रों में सब सनातन धर्मालंबीयों तथा यज्ञ प्रेमियों के सहयोग से मां बगलामुखी महायज्ञ कर रहे हैं। यह महायज्ञ अनुष्ठान हमने पावन धाम धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र से आरम्भ करके, शक्ति पीठ मां ज्वालामुखी धाम, मां कांगड़ा माता तथा कई सिद्ध पीठों में ( मां कामाक्षी माता धाम तलवाड़ा, मां कालका माता धाम टिक्कर) यज्ञ कर चुके हैं।

अत: अब हम हिमाचल प्रदेश में शक्ति पीठ मां चामुण्डा देवी धाम में 5 दिवसीय माता बगलामुखी का महायज्ञ अनुष्ठान आरम्भ किया है। यह यज्ञ 21/09/2023 से 25/09/2023 तक चलेगा। चार दिन सुबह और शाम को आहुतियां डलेंगी तथा 25 को इस महा अनुष्ठान की पूर्ण आहुति होगी। इस महायज्ञ में देश प्रदेश के अलग अलग स्थानों के भक्त आकार शामिल होंगे जितने भी मां के सनातनी भक्त हैं और हमारे साथी सब इस महाशक्ति पीठ के महानुष्ठान में सादर आमंत्रित हैं।
इस यज्ञ में डाक्टर पवन गौतम, मनजीत गुलेरिया, रमेश सैनी, सहित भक्तों ने आहुति डाल कर मां का आशीर्वाद और पुण्य अर्जित किए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh