“सेवा पखवाड़े” के तहत हमीरपुर में किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

 

“सेवा पखवाड़े” के तहत जिला हमीरपुर के सदर विधानसभा हमीरपुर मे आज केंद्रीय मंत्री एवं साँसद अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन और सहयोग द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने स्वास्थ्य जांच करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की ।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुर बाजार मे स्थित नगर परिषद के टाउन हॉल मे साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने डॉ सविता डोगरा के नेतृत्व मे जनमानस की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया | इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच की एवं रक्त की भी जांच की गई | मरीजों को उचित उपचार एवं निशुल्क दवाईओ का वितरण भी टीम द्वारा किया गया |

115 लोगों का जांचा गया स्वास्थ्य

सेवा पखवाड़े के तहत अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने हमीरपुर शहर के टाउन हॉल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें 115 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया । डिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया की देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अस्पताल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की विभिन्न टीमें (16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023) तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन कर रही है।

इसी कड़ी में हमीरपुर शहर के टाउन हॉल में इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास , मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर मंडल, मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज व नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं मंडल अध्यक्ष आदर्शकान्त ने जानकारी सांझा करते हुए यह भी बताया की अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की विभिन्न टीमे गत पांच वर्षों से पूरे प्रदेश मे जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलबद्ध करवा रही है । अस्पताल सेवा की टीमें प्रतिदिन विभिन्न गावों में अपनी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाती हैं । स्वास्थ्य शिविर के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क स्वास्थ्य जांच व रक्तजांच की जाती है एवं निशुल्क दवाइयां का वितरण भी लोगों को उनके घर द्वार पर किया जाता है । यह स्वास्थ्य सुविधा प्रयास संस्था के माध्यम से संचालित की जाती हैं ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh