संवाददाता हमीरपुर
हमीरपुर के अग्रणी व प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे- मुन्ने बच्चे गणेश के परिधानों में सज- धज कर आए थे। छात्रों ने गणेश वंदना तथा नृत्य द्वारा बहुत मनमोहक प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक ताराचंद , स्कूल अध्यक्षा डॉ सुमन लता , स्कूल अध्यक्ष विकास दीक्षित और मुख्य अध्यापिका रेशमा दीक्षित भी उपस्थित रहे।
अध्यक्ष प्रोफेसर विकास दीक्षित ने अध्यापक वर्ग व छात्रों को इस पावन त्योहार की बधाई दी तथा छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को गणेश चतुर्थी से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपनी परंपरा से जुड़े रहना चाहिए तथा हर त्योहार को उत्साहपूर्वक मानना चाहिए। उन्होंने छात्रों को अपनी संस्कृति से जुड़ने तथा हर त्योहार से कुछ न कुछ सीखने की प्रेरणा दी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh