धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर आपदा के बाद राहत कार्यों को लेकर जहां प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है, वहीं अब समाज का हर वर्ग राहत कार्यों के लिए आपदा कोष में मदद करने के लिए भी आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में
बार कौंसिल ऑफ़ हिमाचल प्रदेश के सदस्य एवं समाजसेवी अधिवक्ता रोहित शर्मा ने भी अपनी नेक कमाई से 51 हजार रुपए का एक बार फिर योगदान किया है।
उल्लेखनीय है अधिवक्ता रोहित शर्मा हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं व बतौर अधिवक्ता अपनी विशेष पहचान बनाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी एक अलग पहचान रखते हैं। अभी कुछ दिन पहले अधिवक्ता रोहित शर्मा ने 51000 का सहयोग मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में किया था। और करोना महामारी के दौरान भी गांव गांव जाकर जरूरतमंदों का सहयोग करने के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान किया था। रोहित शर्मा ने कहा कि सभी लोग आपदा राहत कोष के लिए आगे आए ताकि हिमाचल को पुनः पटरी पर लाने में हम आगे बढ़ पाए।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh