एशिया कप फाइनल: भारत की ओपनिंग जोड़ी बदली, रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन उतरे

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। श्रीलंका

 

श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 51 रन का टारगेट दिया है। जवाब में भारतीय टीम ने पहले ओवर में बिना नुकसान के 7 रन बना लिए है। शुभमन गिल और ईशान किशन ओपन करने उतरे हैं। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका 50 रन पर ऑलआउट, भारत के खिलाफ किसी टीम का सबसे छोटा स्कोर टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 15.2 ओवर में पवेलियन लौटा दिया।मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या को 3 विकेट मिले। एक सफलता जसप्रीत बुमराह के हिस्से आई।

  •    श्रीलंका ने बांग्लादेश का रिकॉर्ड तोड़ा

यह भारत के खिलाफ किसी टीम का वनडे में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश की टीम 2014 में 58 रन पर ऑलआउट हुई थी। वनडे में ओवरऑल सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिम्बाब्वे की टीम 2004 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

  •      श्रीलंका का कोई भी बैटर 20 पार नहीं

भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बैटर जूझते नजर आए। टीम का कोई भी बैटर 20 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रनों की पारी खेली, जबकि दुशन हेमंथ ने 13 रन बनाए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh