औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

 

हमीरपुर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का दीक्षांत समारोह भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा रहे l इस मौके पर आईटीआई के प्राचार्य सुभाष शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रशिक्षण संस्थान की उपलब्धियां के बारे में बताया l इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि जो औद्योगिक प्रशिक्षण आप लोग यहां ग्रहण कर रहे हैं उसको अपने जीवन यापन का साधन बनते हुए आप सफल व्यवसायी बने और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दें। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं से वादा लिया के वह अगले साल के दीक्षांत समारोह में आकर अपने जूनियर प्रशिक्षुओं को बताएं कि किस तरह उन्होंने इस औद्योगिक प्रशिक्षण का इस्तेमाल करना शुरू किया है ताकि इन प्रशिक्षुओं को एक मोटिवेशन मिल सके।

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रदेश के नौजवान स्किल डेवलपमेंट का इस्तेमाल करके अपने व्यवसाय खोलें और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत ऐसे नौजवानों के लिए बेहद कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध करवाने की योजना को जारी किया है l वर्मा ने कहा कि हमीरपुर आईटीआई में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू व तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के आशीर्वाद से नए ट्रेड शुरू करवा के इस औद्योगिक संस्थान को पूरे जिला में एक बेहतर संस्थान बनाया जाएगा।

इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर सबसे पहले सरस्वती वंदना करके भगवान विश्वकर्मा की आरती की गई और उसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट व सरकार की तरफ से मुफ्त प्रशिक्षण टूल किट उपलब्ध करवाएं। इस मौके पर छात्रों ने बड़े जबरदस्त तरीके से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर उनके साथ आईटीआई आईएमसी के अध्यक्ष इंजीनियर पीसी वर्मा, हमीरपुर ब्लाक समिति के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, आईएमसी के सदस्य व युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh