पाकिस्तान की आवाम पर फिर गिरा महंगाई का बम, पेट्रोल 331 तो डीजल 329 रुपए प्रति लीटर

एजेंसी इस्लामाबाद

पाकिस्तान में जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद भी महंगाई का बढ़ना नहीं रुक रहा है। सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 26.2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, हाई स्पीड डीजल (HSD) की कीमतों में 17.34 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए मौजूदा कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया है।’ कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल डीजल के दाम अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए। कीमतों के बढ़ने के बाद पेट्रोल की कीमत 331.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 329.18 रुपए प्रति लीटर है। 15-16 सितंबर की आधी रात के बाद से कीमतें लागू हो गई हैं। यानी आवाम पर महंगाई का यह बम तब गिराया गया जब वह सो रही थी। कुछ दिनों पहले कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी, जिससे देश के इतिहास में पहली बार यह 300 के आंकड़े को पार कर गया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh