भोरंज ।
उपमंडल भोरंज के अंतर्गत हमीरपुर और बिलासपुर की सीमा लदरौर में सायर पर्व पर लगने वाला मेला पहले की तरह ही लगेगा। मंगलवार को एसडीएम भोरंज संजय कुमार व तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया व बताया कि मेला निकट होने के कारण मेले के स्थान को बदलना उचित नहीं है जिससे लदरौर मेला पहले की तरह ही लगेगा।
एसडीएम ने बताया कि अगले वर्ष इस मेले को खुली जगह लगाने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों को असुविधा न हो। बताते चलें की झरलोग पंचायत कईं वर्षों से लदरौर में सायर मेले का आयोजन करती आई है। यह मेला ऊना के कलखर वाया जाहू राज्य मुख्य मार्ग के किनारे करीब एक किलोमीटर तक लगता है।
इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से इस बार मेले को सड़क के बाहर करने का पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई थी। जिस पर एसडीएम भोरंज व पँचायत प्रतिनिधियों में बातचीत हुई व इस बार कम समय होने के चलते मेले को यथावत रखने का निर्णय लिया गया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh