शिमला।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही मंगलवार को समरहिल चौक पर एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हिंसा की इस घटना में एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। दोनों छात्र संगठनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए हथियारों से हमला करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस और विवि की सुरक्षा में तैनात जवान मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया।
एसएफआई और एबीवीपी की शिकायत पर थाना बालुगंज में क्राॅस एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक चौक पर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गई। इसमें कुछ छात्र घायल हुए हैं। हिंसा की इस घटना के बाद पुलिस जवानों की क्यूआरटी मौके पर तैनात रही। इस तरह की घटना फिर न हो इसके लिए विवि परिसर में पूरा दिन बालुगंज थाना और समरहिल चौकी से पुलिस के जवानों को तैनात किया था। हर बार की तरह इस बार भी छात्र संगठन नया सत्र शुरू होने पर सुबह ही नए छात्र-छात्राओं के स्वागत और उन्हें लुभाने के लिए चौक तथा मुख्य गेट पर खड़े रहते हैं। ऐसे में छात्र संगठनों के बीच हर बार मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। हिंसा की ऐसी घटनाओं के चलते ही पूर्व में रही कांग्रेस सरकार ने दस साल पहले छात्र संघ चुनाव पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh