आपदा प्रभावितों को राहत देने में कांग्रेस सरकार फेल : नवीन शर्मा

नगर संवाददाता हमीरपुर
हमीरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरोहा के गाँव बल्ह बरोहा के निवासियों ने हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा के नेतृत्व में एसडीम हमीरपुर के माध्यम से डीसी हमीरपुर को  सौंपा ज्ञापन ।
नवीन शर्मा ने कहा कि बल्ह बरोहा गाँव में कुछ दिन पहले हुई भारी बारिश से पूरा पहाड़ धंस जाने के कारण पूरे गाँव को खतरा पैदा हो गया है जिससे गाँव वासी डर डर कर अपने घरों में रातें काटने को मजबूर हैं ।
नवीन शर्मा ने कहा यह कांग्रेस सरकार की नालायकी है कि  इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी  और शाशन प्रशाशन की ओर से  किसी  ने भी इस स्थान का जायज़ा ना लिया ना ही कोई सरकार का नुमाइंदा जायज़ा लेने ना पंहुचा इसी बात से तंग आ कर आज ग्राम पंचायत  बरोहा की प्रधान निर्मला देवी उप प्रधान सतीश  व अन्य वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों को अपनी माँग को ले कर हमीरपुर आ कर एसडीम के माध्यम से डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौंपा ।
नवीन शर्मा ने एसडीम से आग्रह किया कि  एसडीम खुद और डीसी हमीरपुर जल्द से जल्द उक्त स्थल पर जा कर जायज़ा ले कर उस पहाड़ के मलबे को रोकने के लिए उचित कार्यवाही का आदेश विभाग को दें चाहे उसमें कोई डंगा लगना हो या मलबा उठाना हो या कोई अन्य उचित  स्थायी समाधान कर के गाँव वासियों को राहत मुहिया करवाई जाए ।
नवीन शर्मा ने कहा कि अगर जल्द कोई उचित कार्यवाही प्रशाशन की ओर से नहीं कि गई और जल्द गाँव वासियों को राहत मुहिया ना करवाई गई तो फिर सरकार और प्रशाशन के खिलाफ  आंदोलन किया जाएगा ।
नवीन शर्मा ने कहा कि पिछले 20 दिनों से लगातार हर पंचायत में गाँव- गाँव जा कर के बरसात से हुए नुकसान का जायज़ा ले रहे हैं और जनता की मांगों को सरकार व प्रशासन से उठाने का काम कर रहे हैं परंतु अधिकतर जगह पर कांग्रेस सरकार की यह नालायकी है कि लोगों को नाममात्र राहत प्रदान की गई है ।
Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh