ऊना।
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस के गठबंधन पर सवाल उठाएं है।ऊना में भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर जिस प्रकार से कांग्रेस के गठबंधन के दल टिप्पणियां कर रहे हैं उसे पर कांग्रेस को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके पुत्र ने भी ऐसी टिप्पणियां की हैं, ऐसे में कांग्रेस को बताना चाहिए कि उसका स्टैंड क्या है? डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि सनातन आदि है ,अनादि है इसे खत्म नहीं किया जा सकता, इसे खत्म करने वाले खत्म हो जाएंगे ।
- कहा, कभी जनेऊ धारी, तो कभी मंदिर जाते हैं कांग्रेस के नेता अब सनातन धर्म पर क्यों है चुप ?
- सनातन आदि है ,अनादि है यह खत्म नहीं होगा इसे खत्म करने वाले खत्म हो जाएंगे
उन्होंने कहा कि गठबंधन कांग्रेस के नेतृत्व में गठित हो रहा है, एक तरफ देश के अनेक मुद्दों को लेकर गठबंधन बनाए जा रहा है, दूसरी तरफ सनातन व हिंदू को लेकर टिप्पणियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे देश में व्यापक विरोध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके पुत्र जो मंत्री हैं ,वह भी इस प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कभी जनेऊ डालते हैं ,कभी गणेश की पूजा करते हैं, कभी मंदिर जाते हैं अब वह सनातन धर्म के विरुद्ध हो रही टिप्पणियों पर क्यों चुप हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही ऐसे वकील रहे हैं जो रामसेतु को नकारते रहे। राम जन्म भूमि पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ इसको नकारते रहे। उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि कांग्रेस का स्टैंड क्या है? पत्रकार वार्ता में भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री वीरेंद्र कँवर, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ,जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर चौधरी ,राज्य सचिव सुमित शर्मा, प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रवक्ता प्रोफेसर रामकुमार ,ऊना मंडल भाजपा के अध्यक्ष हरपाल गोगी, हरोली भाजपा के नेता धर्मेंद्र राणा,खामोश जेतिक,विजय शर्मा सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।
- महंगाई के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस ने हिमाचल में बड़ाई महंगाई
डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया ।उन्होंने कहा कि महंगाई के नाम पर यह सरकार सत्ता में आई और अब लगातार प्रदेश में महंगाई को बढ़ाने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने करीब 16 नीतियां ऐसी बनाई थी जिससे जनता को महंगाई से राहत मिले ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने लगातार महंगाई को जिस प्रकार बढ़ाया है ,उसे जनता क का जीना दुर्बर हो गया है। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान पर राशन महंगा किया जा रहा है ,डीजल के रेट 6:50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं ,जिससे कराया बढ़ गया है ,बागवान किसान को मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लगातार जनता को ठगने का काम किया है। चाहे महंगाई का काम हो चाहे गारंटीयों का काम हो कांग्रेस कोई भी वायदा पूरा नहीं कर पाई है।
- आपदा से भारी नुकसान हुआ, कांग्रेस की सरकार फेल हुई, केंद्र कर रहा हर संभव मदद
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि आपदा भारी आई ,नुकसान बहुत बड़ा हुआ है ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लगातार हिमाचल प्रदेश को मदद करने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि केंद्र में हर संभव मदद की है और आगे भी हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल हुई है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम यह है की बाढ़ का नुकसान जो हुआ है उसका सारा ठीकरा भाजपा पर फोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा ,बिंदल ने कहा कि सरकार में कांग्रेस है, बीजेपी नहीं है ,भाजपा तो विपक्ष में रहते हुए जनता के बीच जा रही है, हर नेता जनता के बीच जा रहा है, राष्ट्रीय नेतृत्व आ रहा है और लगातार मदद करने का काम हो रहा है ,कांग्रेस बताएं कि वह क्या कर रही है? उन्होंने कहा कि अभी 6000 घर स्वीकृत किए गए हैं, आपदा कोष दिया गया है .1200 करोड़ पर उत्तराखंड का हिमाचल को औद्योगिक पैकेज के लिए दिया गया है .उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो जवाब दे कि आखिर जनता को राहत क्यों नहीं मिल रही?
- बिजली पर ड्यूटी बढ़ाने का विरोध
डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने एक से 19% तक बिजली की ड्यूटी बढ़ाकर रेट बढ़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इससे उद्योगों पर फर्क पड़ेगा ,जहां उत्पाद महंगे होगे। वही उद्योगों के पलायन का सिलसिला भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि जब आप रियायतें नहीं देंगे तब उद्योग काम करने से कतराएंगे आएंगे ,उद्योग फ्रेंडली माहौल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे निर्णय का भाजपा का विरोध करती है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh