हमीरपुर।
हमीरपुर से अणु जाने वाली सड़क पर अभी तक सड़क पर गिरा मलवा नहीं हटाया जा सका है। विभाग के अधिकारियों को कहना है कि इस मलबे को तब तक नहीं हटाया जा सकता जब तक यह पूरी तरह नहीं सूख जाता। इस पहाड़ी के ठीक ऊपर डीसी का आवास है और उसे भी खतरा बना हुआ है। इसके अलावा और भी जिले के भागों में पहाड़ियों का मालवा सड़क के आसपास गिरा हुआ है जिसे उठाने के लिए अब विभाग उसे पूरी तरह सूख जाने का इंतजार कर रहा है ताकि उसके उठाने पर दूसरा मलवा पहाड़ियों से नीचे ना आ जाए।
पीडब्ल्यूडी के एक्शिएन दीपक कपिल का कहना है कि विभाग सभी मार्गों को यातायात के लिए खोल चुका है जहां-जहां मालवा पहाड़ियों का गिरा हुआ है वह पूरी तरह सूख जाए तो उसे आसानी से हटाया जा सकता है वैसे इसे हटाने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh