हमीरपुर।
ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इसमें किंडरगार्टन के बच्चे राधा कृष्णा की वेशभूषा में बहुत सुंदर बनकर आए । नन्हे स्टूडेंट्स ने कृष्ण ,बलराम ,सुदामा ,राधा, रूकमणी , यशोदा ,वासुदेव सहित कई पात्रों का रोल अदाकर विभिन्न गानों पर डांस किया ।
स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास ने कृष्ण को झूला झुलाया और भोग लगाया । इसके उपरांत स्कूल प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा व अन्य शिक्षकविदों ने बारी -बारी कृष्ण को झूला झुलाया । छोटे बच्चों ने दही हांडी तोड़ी और उस समय का नजारा देखते ही बन रहा था। इसके अतिरिक्त कक्षा आठवी , ग्यारहवीं, छठी , पाँचवी के छात्राओं ने मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया , मधुबन में कन्हैया किसी गोपी से मिले आदि गानों पर नृत्य किया। कार्यक्रम के अंत में कुलबीर सिंह एवं पूजा मिन्हास ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh