जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य पर ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में फोड़ी गई दही मटकी

हमीरपुर।

ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इसमें किंडरगार्टन के बच्चे राधा कृष्णा की वेशभूषा में बहुत सुंदर बनकर आए । नन्हे स्टूडेंट्स ने कृष्ण ,बलराम ,सुदामा ,राधा, रूकमणी , यशोदा ,वासुदेव सहित कई पात्रों का रोल अदाकर विभिन्न गानों पर डांस किया ।

स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर पूजा मिन्हास ने कृष्ण को झूला झुलाया और भोग लगाया । इसके उपरांत स्कूल प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा व अन्य शिक्षकविदों ने बारी -बारी कृष्ण को झूला झुलाया । छोटे बच्चों ने दही हांडी तोड़ी और उस समय का नजारा देखते ही बन रहा था। इसके अतिरिक्त कक्षा आठवी , ग्यारहवीं, छठी , पाँचवी के छात्राओं ने मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया , मधुबन में कन्हैया किसी गोपी से मिले आदि गानों पर नृत्य किया। कार्यक्रम के अंत में कुलबीर सिंह एवं पूजा मिन्हास ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh