गुरुओं की दी विद्या वो धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता : डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर।

राष्ट्रीय शिक्षक दिवस को हमीरपुर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगेटू में बच्चों के साथ और ग्रामीणों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पधारे कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने स्कूल के बच्चों और ग्रामीणों को बताया कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने इस स्कूल की दशा दशा सुधारने के लिए 7 लाख की राशि तुरंत आवंटित की जब उनको पता लगा के स्कूल की चार दिवारी और शौचालय को आपदा में खतरा पैदा हो गया है ।

इस मौके पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि गुरुओं का स्थान जीवन में सबसे ऊंचा होता है और उन्होंने बच्चों को बताया के विद्या रूपी धन ही सबसे बड़ा धन है और जिसके पास यह धन है, उस से उसे कोई चुरा नहीं सकता और वह व्यक्ति हमेशा के लिए विद्वान होने के साथ-साथ धनवान बन जाता है। इस मौके पर उनके साथ ग्राम पंचायत के उप प्रधान व कांग्रेस एक्स सर्विसमैन सेल के हमीरपुर ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह, अनुसूचित जाति कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष करमचंद, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh