तकनीकी विविः एमटेक की खाली सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग छह सितंबर को

हमीरपुर।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने एमटेक (सिविल) और एमटेक (सीएसई) की खाली सीटें को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। एमटेक की स्पॉट काउंसलिंग छह सितंबर को होगी। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने कहा कि एमटेक (सीएसई) में 14 और एमटेक (सिविल) में तीन सीटें खाली है। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि एमटेक (सीएसई) तकनीकी विवि परिसर में और एमटेक (सिविल) जवाहरलाल राजकीय अभियंत्रिकी महाविद्यालय सुंदरनगर में संचालित है।

उपरोक्त विषयों में खाली सीटों को भरने के लिए संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। वहीं, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और एमए/एमएससी योग में खाली सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग छह सितंबर को तकनीकी विवि परिसर में होगी। अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर खाली सीटों का ब्यौरा देख सकते हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh