हमीरपुर ।
महिला ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत प्रधान उषा बिरला ने की । इस ग्राम सभा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है । यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को और दूसरा आयोजन सितंबर माह के पहले सप्ताह में किया जाता है। उषा बिरला ने बताया कि इस तरह के महिला ग्राम सभा के आयोजन करने का मकसद इसलिए होता है कि इन सभाओं में केवल महिलाएं होती हैं वह खुलकर अपने विचार पंचायत में रख सकती हैं। सरकार के द्वारा महिलाओं को 50% की हिस्सेदारी दी गई है ताकि इन महिला ग्राम सभाओं के जरिए महिलाएं चार दीवार से बाहर निकलकर खुलकर अपने विचारों को पंचायत में सांझा करें ।
इस दौरान उषा बिरला ने महिलाओं को, बच्चों को कैसे नशे से दूर रखा जाए इस पर भी महिलाओं को जानकारी दी । क्योंकि आजकल कुछ असामाजिक तत्व युवाओं को नशे की ओर धकेलते हैं तो इसमें महिलाएं भी अपने बच्चों की देखरेख और उनको इन चीजों से बचाने में काफी योगदान दे सकती हैं।
उषा बिरला ने स्वच्छता के ऊपर भी पंचायत की महिलाओं को जागरूक किया ताकि हम अपने घरों के साथ-साथ अपने आसपास के जगह को भी साफ और स्वच्छ रखेंगे तो हम कई सारी बीमारियों से खुद को और परिवार को बचाया जा सकता है । पंचायत की महिलाओं ने भी इस ग्राम सभा में बढ़-कर के भाग लिया और सामूहिक भोज के साथ-साथ कीर्तन आदि किया । इस दौरान प्रधान उषा बिरला के अलावा पंचायत सचिव अशोक कुमार, शारदा कुमारी, नेहा कुमारी, सुनीता, शशि, रेनू ,सुमन, आशा देवी ,रज्जो देवी, राजकुमारी, इसरो देवी व अन्य महिलाएं शामिल हुई।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh