हमीरपुर।
भोटा बड़सर हाइवे पर करेर में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौके पर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर दो लोग सवार थे जो कि दुर्घटना का शिकार हुए हैं l ट्रक सलोनी की तरफ जा रहा था तथा बाइक भोटा की तरफ आ रही थी , कि अचानक करेर के समीप बाइक नंबर एचपी 20 एफ 0811जोकि मंडी जिला से संबंधित धर्मपुर के बताये जा रहे हैँ, उनकी ट्रक नम्बर यूपी 14 एफटी 9392 से टक्कर हो गई , जिसके कारण बाइक चालक राहुल ठाकुर (27) पुत्र रमेश चंद गांव गियून पीओ बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार हेतु हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया है l पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है l
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh