जंगलों में वन विभाग की कटी हुई लकड़ी की जल्दी की जाएगी नीलामी

हमीरपुर।

वन विभाग द्वारा जंगलों में काटी गई लकड़ी अभी तक नहीं उठाई गई है। बरसात का मौसम निकल जाने के कारण व खराब भी हो सकती है। वन विभाग द्वारा इसको लोट बनाकर कारपोरेशन को सौप जाना लेकिन अभी तक इसे नहीं सोपा गया है इसे आगे कब भेजा जाएगा इसको लेकर विभाग का कहना है कि मार्किंग का कार्य शुरू हो गया है इसे कारपोरेशन को भेज दिया जाएगा। विभाग ने चीड़ के पेड़ों को काटकर जंगलों के आसपास रखा हुआ है बरसात के कारण वह खराब भी हो सकते हैं मिट्टी उन पर आ जाने के कारण वह गल सड़ रहे हैं।

जंगलों में कई जगह सड़कों के आसपास पेड़ भी झुक चुके हैं जो दुर्घटना का कारण बन सकते हैं उन्हें भी अभी तक नहीं काटा गया है विभाग इसको लेकर भी मार्किंग करेगा उसके बाद ही इन्हें काटने की प्रक्रिया शुरू होगी। डीएफओ राकेश का कहना है कि जो भी लकड़ी जंगलों के आसपास काटकर रखी गई है उन्हें लौट बनाकर शीघ्र ही उनकी नीलामी प्रक्रिया की जाएगी जो काटकर रखी गई है उसे कॉरपोरेशन को भी भेज दिया जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh