आपदा प्रभावित परिवारों से मिले डा पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर।

हमीरपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टरपुष्पेंद्र वर्मा ने ग्राम पंचायत पांडवी, उखली और ग्राम पंचायत ललीन का दौरा किया है। इस मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना और इसके अलावा आपदा में गिरे हुए मकान व गौशालाओं का भी दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को सरकार की तरफ से पूरा आश्वासन दिलाया और बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के यह शब्द कि प्रत्येक व्यक्ति का ख्याल रखा जाएगा और हर एक आदमी का घर या गौशाला को तिनका तिनका जोड़कर बनाया जाएगा, से स्पष्ट जाहिर है कि सरकार प्रत्येक हिमाचली के प्रति उत्तरदाई हैं और उनके घरों को फिर से बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी को व्यवस्था परिवर्तन कहते हैं ।

  • तिनका -तिनका कर हर हिमाचली के घर को बसाया जाएगा

उन्होंने क्षेत्र वासियों को बताया कि किस तरह आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह चट्टान की तरह हिमाचल और हिमाचलियों के हितों के लिए लगातार आपदा से लड़ रहे हैं और “प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या”उनके कार्यकल्पों में स्पष्ट झलकता है कि आपदा से निपटने के लिए किस तरह उन्होंने आपदा राहत राशि को कुछ हजार रुपए से बढ़ाकर लाख रुपए तक, पशुओं की अकस्मात मृत्यु हो जाने पर 55000 बड़े पशु का और 6000 भेड़ बकरियों का राहत बढ़ाया है । इसके अलावा आपदा में हुए नुकसान में लगने वाले डगों की राशि को भी उन्होंने लाखों में कर दिया है ।

इस मौके पर उनके साथ पूर्व सैनिक विभाग हमीरपुर ब्लाक के अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह ,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी कुमार, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह ,बलदेव राज दीनानाथ ,जोगिंदर सिंह, वैष्णो देवी, अमर सिंह जीतराम ,महिला मंडल प्रधान कुशमा देवी, कौशल्या देवी, श्रुति व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh