हमीरपुर ।
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के नवनियुक्त प्रदेश समन्वयक अतुल कड़ोहता ने बुधवार को यहां निगम के जिला कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रदेश समन्वयक के रूप में नियुक्ति के बाद पहली बार अपने गृह जिला में पहुंचे अतुल कड़ोहता का निगम के अधिकारियों तथा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सादगी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व मिलने पर बधाई दी। इसके बाद कौशल विकास निगम के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान अतुल कड़ोहता ने निगम की विभिन्न योजनाओं एवं कौशल विकास कोर्सों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट ली।
- योजनाओं एवं कोर्सों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश
- निगम युवाओं के लिए वर्तमान दौर की जरुरतों के अनुसार कोर्स आरंभ करेगी
उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं एवं कोर्सों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक युवा इनका लाभ उठा सकें। अतुल कड़ोहता ने कहा कि निगम युवाओं के लिए वर्तमान दौर की जरुरतों के अनुसार कोर्स आरंभ करेगी। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम कार्यालय के जिला प्रशिक्षण समन्वयक पंकज भारद्वाज, जेओए (आईटी) अक्षय कुमार, फील्ड सर्वेयर मोहित कुमार, एमजीएनएफ सुधांशु और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh