हमीरपुर।
आगामी फेस्टिव सीजन से पहले केंद्र सरकार ने सभी घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट ने इस आशय के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद उज्ज्वला स्कीम के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। इस तरह पीएम उज्ज्वला योजना के बेनिफिशियरीज को कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलेगी।
हमीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष आदर्शकांत, महामंत्री राजेश ठाकुर, महामंत्री सुरेश सोनी, मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज, सचिव जोगिंदर , शहरी इकाई मुनीश पुरी व समस्त मंडल कार्यकारिणी सदस्यों ने केंद्र सरकार का आभार जताया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh