धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने महंगाई को लेकर डीसी हमीरपुर के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में महंगाई पर रोक लगाने व डीजल व पेट्रोल की कीमतों को कम करने की मांग की गई है।
राज्य इकाई सदस्य कम्युनिष्ट पार्टी जोगिंदर कुमार ने बताया कि हाल ही में डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि का विरोध कर रहे है । उन्होंने कहा कि देश में पैट्रोलियम पदार्थों का विदेशों से आयात किया जाता है वर्तमान समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें न्यूनतम स्तर पर हैं परन्तु हमारे देश में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी मांग करती है कि पैटोमियम पदार्थी पर लगाए गए भारी भरकम टैक्स कम किए जाएं और इन्हें भी जी-एस-टी के दायरे में लाया जाए। उन्होंने कहा कि महंगाई को काम करने से आम जनता को राहत मिलेगी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh