आरसेटी के शिविर में कॉस्ट्यूम ज्यूलरी बनाना सीख रही हैं गांव पटायू की महिलाएं

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से नालटी क्षेत्र के गांव पटायू में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय महिलाएं कॉस्ट्यूम ज्यूलरी बनाना सीख रही हैं।

मंगलवार को इन प्रतिभागी महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने महिलाओं को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, शिक्षा ऋण, स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण, डिजिटल बैंकिंग, स्वरोजगार योजनाओं, बीमा योजनाओं, पेंशन योजनाओं, पीपीएफ, विभिन्न प्रकार के बैंक खातों और कई अन्य महत्वपूर्ण बैंकिंग प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने महिलाओं को डिजिटल ठगी के प्रति विशेष रूप से सावधान रहने की अपील भी की। प्रतिभागी महिलाओं ने इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के प्रति काफी उत्सुकता दिखाई और निदेशक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, टेनर सीमा देवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh