संगरोह बाईपास अभी बना नहीं लेकिन बिन बारिश के गिर गया डंगा 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर से आवाहदेवी मंडी बन रहा नेशनल हाइवे क्वालिटी को लेकर पहले से ही सवालों के घेरे में है। शुक्रवार सुबह संगरोह बाईपास पर बिन बारिश के डंगा गिर गया। बाईपास अभी पूर्ण भी नहीं हुआ है। इससे पहले भी नेशनल हाइवे के कई डंगे गिर चुके हैं।

 

ग्राम पंचायत समीरपुर के प्रधान चंद्रमोहन ने बताया कि डंगा गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के समय लोग खेतों में काम कर रहे थे। उन्होंने काम की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए और निर्माण कंपनी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ सहन नहीं होगा।

 

इससे पहले भी कोट, समीरपुर और आवाह देवी में निर्माण कंपनी द्वारा लगाए डंगे गिर चुके हैं।

इस बारे निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि निर्माण कंपनी की गाड़ी की टक्कर से डंगा गिर गया। इस बारे पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh