सरकारी योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार : अमरजीत सिंह

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 उपायुक्त अमरजीत सिंह ने मंगलवार सुबह सुजानपुर और शाम को हमीरपुर में उपमंडल स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करके सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

शाम को हमीर भवन में आयोजित हमीरपुर की उपमंडल स्तरीय बैठक में उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि पात्र लोग इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थियों की सफलता की कहानियों का भी प्रचार-प्रसार होना चाहिए।

उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खाली जमीन चिह्नित करके एक लैंड बैंक पहले से ही तैयार रखें। सरकार की ओर से किसी नई परियोजना या संस्थान की स्वीकृति मिलने पर उस जमीन का उपयोग किया जा सकता है। सरकारी परियोजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए जमीन हस्तांतरण या निशानदेही इत्यादि के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हाल ही में बंद किए गए स्कूलों के भवनों का ब्यौरा तुरंत प्रेषित करें। इन भवनों को अन्य विभागों के उपयोग के लिए आवंटित किया जा सकता है।

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा, एचपीशिवा परियोजना, फसल बीमा, स्वामित्व योजना, गोबर खरीद योजना, गौशालाओं की स्थिति, जल जीवन मिशन और कई अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की। हमीरपुर शहर के लिए अलग पुलिस चौकी की संभावना, दोसड़का के पुलिस मैदान के विस्तार, इंडोर स्टेडियम की व्यवस्था, शहर के छूटे क्षेत्रों के लिए सीवरेज सुविधा, टीसीपी एक्ट की अनुपालना और विद्युत लाइनों की केबलिंग इत्यादि कई परियोजनाओं पर भी उपायुक्त ने अधिकारियों से रिपोर्ट ली।

उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान, गौशालाओं की व्यवस्था में सुधार तथा इन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए जिला में एक व्यापक योजना बनाई जाएगी। प्लास्टिक के कचरे के एकत्रीकरण और इसे लोक निर्माण विभाग को भेजने के संबंध में भी उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग और शहरी निकायों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने नगर निगम हमीरपुर के अधिकारियों को कूड़ा संयंत्र पर सभी आवश्यक प्रबंध करने तथा कूड़े के सही एकत्रीकरण एवं निपटान के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी परिसरों में सफाई व्यवस्था, आवश्यक मरम्मत और पुराने सामान के निपटान के लिए भी अधिकारी त्वरित कदम उठाएं।

बैठक में एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह और विभिन्न विभागों के जिला एवं उपमंडल स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया तथा उपायुक्त को ताजा स्थिति से अवगत करवाया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh