अस्पताल- मोबाईल स्वास्थ्य सेवा ने जांचा दरव्याड़ में 34 लोगों का स्वास्थ्य

धर्मपुर एक्सप्रेस। भोरंज/हमीरपुर

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रयास संस्था द्वारा संचालित अस्पताल – मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की भोरंज टीम (कल्पना, रीना, विजय) ने डॉ शिल्पा के नेतृत्व मे भोरंज विधानसभा क्षेत्र के गाँव धमरोला, ग्राम पंचायत खरवाड़  में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । जिसमें 34 लोगों की स्वास्थ्य जांच व 8 लोगों की रक्तजांच की गई । 

स्वास्थ्य जांच के दौरान 3 मरीज उच्च रक्तचाप, 3 मधुमेह, 4 जोड़ों के दर्द से व 24 मरीज अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए । डॉ शिल्पा ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया की हम सर्दियों के मौसम मे अपने खान पान को बेहतर बनाकर बीमारियों से बच सकते है । सर्दियों मे गुनगुना पानी ही पीना चाहिए व ठंडे पेय पदार्थों व खान पान की चीजों से परहेज करना चाहिए । तिल, गुड,गाजर,अलसी, नारियल,अखरोट जैसे पदार्थों का उपयोग करना चाहिए ।

स्थानीय लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच सुविधा के लिए सांसद अनुराग ठाकुर व प्रयास संस्था का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh