युवाओं के लिए कारगर सिद्ध हुआ सांसद खेल महाकुंभ : उषा बिरला

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा संचालित सांसद खेल महाकुंभ का हजारों युवा लाभ ले चुके हैं। अब तक इस महाकुंभ के दो चरण आयोजित किया जा चुके हैं जिसमें हजारों युवाओं ने भाग लेकर अपनी पहचान बनाई है। पहले चरण में 20 लाख के पुरस्कार वित्त किए गए तथा दूसरे चरण में 50 लाख के पुरस्कार खिलाड़ियों को मिले हैं। तीसरे चरण का आयोजन भी 2025 में किया जा रहा है जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 जनवरी 2025 तक होगी। यह बात जिला भाजपा उपाध्यक्षा उषा बिरला ने कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी सराह चुके हैं।

 

उषा बिरला ने कहा कि संसद खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन वर्ष 2018 में किया गया था। इस दौरान 42700 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया तथा 20 लाख के पुरस्कार भी वितरित किए गए थे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का आयोजन वर्ष 2022-23 में किया गया था जिसमें 45700 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा 50 लाख के इनाम वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण का आयोजन वर्ष 2025 में किया जा रहा है जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 5 जनवरी 2025 तक पूरी करनी होगी। इसके लिए उन्होंने युवक मंडल महिला मंडल तथा एनजीओ से आग्रह किया है कि जो भी प्रतिभागी खिलाड़ी हैं वह जल्द अपना पंजीकरण करवा लें

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर का सांसद खेल महाकुंभ युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़कर उन्हें नशे से दूर रखने की यह कारगर मुहिम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को अनुराग सिंह ठाकुर ने निखारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दो चरण में हजारों खिलाड़ी भाग लेकर अपनी पहचान बन चुके हैं तथा तीसरे चरण का आयोजन भी वर्ष 2025 में किया जा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग ले ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh