धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
कुठेडा के उबक क्षेत्र में अतिक्रमण की जद में आए एक मंदिर और एक मकान के छज्जे को लोक निर्माण विभाग ने तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में हटवा दिया। हालांकि ग्रामीणों ने मंदिर को हटाए जाने का विरोध जताया लेकिन तहसीलदार सुभाष ठाकुर ने लोगों को हाई कोर्ट के आदेशों की जानकारी दी और उन्हें सरकारी काम में बाधा ना पहुचाने का अनुरोध किया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। यह मंदिर 40 साल पुराना बताया जा रहा है ।
ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया है और यह लोगों की आस्था का केंद्र है इसे यहां से नहीं हटाया जाए। यहां शिव और शनि देव का मंदिर था। एक व्यक्ति की ओर से अतिक्रमण के मामले को लेकर याचिका दायर की गई थी और उसके बाद हाई कोर्ट की ओर से अतिक्रमण जहां हुआ है उसे डिस्मेंटल करने के आदेश दिए थे उसके बाद इस क्षेत्र में तहसीलदार सुभाष ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अभिषेक और पुलिस अधिकारी बाबूराम सहित पुलिस बल वहां पहुंचा। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मांग उठाने वालों की मंदिर को हटाया ना किया जाए, क्योंकि लोगों की आस्था का केंद्र है।
तहसीलदार ने लोगों को समझाया उसके बाद उन्हें शांत किया गया और हटाने का कार्य शुरू हुआ। मंदिर में रखी गई मूर्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस मंदिर के साथ एक पक्का मकान भी है उसका छज्जा भी अतिक्रमण की जद में आया हुआ है। उसे भी हटाया जाएगा।
इस मामले को लेकर एसडीओ अभिषेक ठाकुर ने कहा कि हाई कोर्ट में कैसे था वहां से आदेश आए हैं मंदिर और छज्जा अवैध निर्माण में है नियमों की लोगों को पालना करनी चाहिए और सड़क से नियमों के तहत जगह छोड़कर पीछे भवन निर्माण किया जाना चाहिए। हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही मंदिर और छज्जे को हटाया जा रहा है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh