धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सुजानपुर विधायक को जानकारी का अभाव है इसलिए उन्हें किसी भी बात पर बोलने से पहले अपने जानकार सूत्रों से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए उसके बाद ही बयान बाजी करनी चाहिए यह बात सुजानपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा, महामंत्री अनिल कौशल ,मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही ।
उन्होंने कहा कि सुजानपुर संधोल मुख्य मार्ग के कार्य शुरू होने का श्रेय विधायक प्रदेश सरकार और अपने आप को दे रहे हैं लेकिन सच्चाई क्या है यह सबको पता है। इस मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए जो 42 करोड रुपए की राशि जारी हुई है । वह केंद्रीय रिजर्व फंड सीआरएफ के तहत जारी हुआ है और यह पैसा केंद्रीय परिवहन मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद पूर्व मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर के माध्यम से सुजानपुर के भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने जब वह विधायक थे तो उन्होंने विधायक प्राथमिकता के तहत इसके लिए बजट प्रावधान करने की मांग की थी । अब यह पैसा जारी हुआ है जिसके बाद यह कार्य शुरू हुआ है लेकिन विधायक को शायद सीआरएफ के बजट की जानकारी नहीं है कि यह बजट कहां से आता है और कौन इसको देता है। इसलिए इस सड़क के निर्माण में प्रदेश सरकार उनका कोई योगदान नहीं है और जिस तरह से वह इस निर्माण के लिए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं तो उसे बड़ी कोई हास्यास्पद बात नहीं है । उन्होंने कहा कि विधायक आजकल यह भी कह रहे हैं कि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने सुजानपुर के विकास में एक पत्थर नहीं लगाया लेकिन शायद विधायक अब इस बात को भूल गए हैं कि कांग्रेस में आए हुए उन्हें अभी मात्र 6 माह हुए हैं और भारतीय जनता पार्टी में बीते के वर्षों के थे और उस कार्य अवधि के दौरान सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने किया कार्य किए हैं। उस कार्यों की लंबी सूची वह अक्सर मीडिया के सामने रखते थे और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल उस समय के भारत सरकार के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और उस समय के प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गुणगान करते हुए नहीं थकते थे । लेकिन आज कांग्रेस में जाते ही उनके सुर बदल गए हैं। इसलिए कौन सा कार्य किसने किया है । किसने उसे कार्य को स्वीकृति दिलवाई है कौन उसके लिए बजट का प्रावधान कर रहा है इस बात की जानकारी प्रदेश की जनता को पूरी तरह होती है । इसलिए विधायक झूठी वाहवाही न लूट और जनता ने उन्हें विधायक बनाया है तो विधायक होने का फर्ज निभाएं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh