धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर वीरवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दोनों मंडलों सुजानपुर और टोनी देवी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को स्मरण किया।
अपने संबोधन में राजेंद्र राणा ने कहा, “गुरु श्री गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों – अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह – का बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु एक अनमोल प्रेरणा है। उनका साहस और त्याग आने वाली पीढ़ियों को धर्म, सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता रहेगा।”
उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने अत्याचार और अन्याय के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह बलिदान सिखाता है कि कर्तव्य और धर्म जीवन से भी बड़ा होता है।
कार्यक्रम में वीर बाल दिवस को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए सभी ने साहिबजादों के बलिदान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राणा ने यह भी आह्वान किया कि बच्चों को इन महान बलिदानों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में साहस, निष्ठा और धर्म के प्रति आस्था विकसित करनी चाहिए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने साहिबजादों के बलिदान को नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रो बिक्रम राणा, जसवंत सिंह, कैप्टन ज्योति प्रकाश, लेख राज ठाकुर, सुरेश ठाकुर, सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर संसार चंद, महादेव सुरेशटा देवी, अंजू देवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh