भारतीय सेना में कैप्टन बनी हमीरपुर की डॉक्टर नेहा पुरी

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर के प्रताप नगर की डॉक्टर नेहा पुरी कमीशन पास कर भारतीय सेना में कप्तान बन गई है तथा उनकी पहली नियुक्ति मेरठ में हुई है । परिजनों और अन्य लोग डॉक्टर नेहा की उपलब्धि पर काफी खुश है। नेहा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जमा दो तक डीएवी स्कूल हमीरपुर तथा इसके बाद आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस तथा सायकेट्री में एमडी की पढ़ाई पीजीआई रोहतक की थी। उसकी बतौर चिकित्सक पहली नियुक्ति मेडिकल कॉलेज चंबा में हुई थी। लेकिन नेहा में भारतीय सेना में जाने का जज्बा था जो उसने पूरा कर दिखाया है। कमीशन पास कर वह भारतीय सेवा में बतौर कैप्टन सेवाएं देंगी तथा उनकी पहली नियुक्ति मिलिट्री अस्पताल मेरठ में हुई है। डॉक्टर नेहा पुरी के पिता राकेश पुरी तहसील कल्याण अधिकारी हमीरपुर के पद से सेवानिवृत हुए हैं तथा माता कृष्णा पुरी हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में बतौर लाइब्रेरियन कार्यरत हैं । परिजनों में बेटी की उपलब्धि पर काफी हर्षौल्लास है तथा खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राकेश पुरी ने बताया कि नेहा शुरू से ही पढ़ाई में काफी अव्वल थी तथा भारतीय सेना में सेवाएं देना चाहती थी। वह अपनी कड़ी मेहनत के चलते भारतीय सेवा में शामिल हो गई हैं। नेहा की छोटी बहन अंजलि अधिवक्ता हैं तथा चाचा अरविंद पुरी भी सेना में कर्नल हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh